List of samiti aur aayog

भारत के महत्वपूर्ण जांच समितियों एवं आयोग की सूची


भारत के महत्वपूर्ण जांच समितियों एवं आयोग की सूची । List of samiti aur aayog


दोस्तों-आज हम इस आर्टिकल आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे भारत के महत्वपूर्ण जांच समितियां एवं आयोग की सूची list of samiti aur aayog in Hindi। samiti naam list in Hindi ।

 पढ़ें: [महत्वपूर्ण**]भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी


आने वाला Exams जैसे RRB, SSC, BPSC, UPPCS, MPPCS, CGPCS, RAS, CTET, BANKINGS, STET, STATE POLICE व‍ अन्य Government Exams के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

यह भी पढ़ें


महत्वपूर्ण जांच समितियों एवं आयोगों की सूची

1.भंडारी समिति-क्षेत्रीय बैंकों की पुन संरचना

2.महालनोबिस समिति-राष्ट्रीय आय से

3.आबिद हुसैन समिति-लघु उद्योग गाडगिल समिति-पश्चिमी घाटों का संरक्षण

4.ढींगरा समिति-1984 सिख दंगों से जुड़े मामलों की जांच (अध्यक्ष- शिवनारायण ढींगरा)

5.स्वामीनाथन समिति-जनसंख्या नीति जानकी रमन समिति-प्रतिभूति घोटाले 

6.महाजन समिति-चीनी उद्योग दंतेवाड़ा समिति-बेरोजगारी के अनुमान 

7.सत्यम समिति-वस्त्र नीति 

8.सुरेश चंद्र तेंदुलकर समिति-गरीबी रेखा के आकलन हेतु

9.किरण रिजिजू समिति-2020 व 2024 ओलंपिक की तैयारियां हेतु

10.बलवंत राय मेहता समिति-पंचायती राज 

11.शिवरामन समिति-नाबार्ड की स्थापना 

12.के संथानम समिति-सीबीआई की स्थापना

13.राजा चैलेया समिति-कर सुधार 

14.राष्ट्रीय जल नीति समिति-राष्ट्रीय जल नीति मसौदा तैयार करने हेतु (अध्यक्ष-मिहिर शाह)

15.अमिताभ कांत समिति-ट्रेनों के निजी क्षेत्रों में देने हेतु

16.ज्ञान प्रकाश समिति-चीनी घोटाला 

17.केलकर समिति-कर संरचना सुधार 

18.हंटर आयोग- जलियांवाला बाग कांड 

19.हनुमंतराव समिती-उर्वरक

20.गोइपोरिया समिति-बैंकिंग सेवा सुधार से 

21.चक्रवर्ती समिति-मौद्रिक प्रणाली पर पुनर्विचार हेतु 

22.रघुराम राजन समिति-वित्तीय क्षेत्र में सुधार हेतु 

23.सुंदर राजन समिति-खनिज तेल में सुधार हेतु 

24.रेखी समिति-अप्रत्यक्ष कर  वांचू समिति-प्रत्यक्ष कर  

25.मीरा सेठ समिति-हथकरघा के विकास 

26.लिब्राहन आयोग-बाबरी मस्जिद श्रीकृष्ण आयोग-मुंबई दंगा 

27.रवि चोपड़ा समिति-चारधाम परियोजना

28.नानावटी आयोग-गोधरा कांड जैन आयोग- राजीव गांधी हत्याकांड

29.ठक्कर आयोग-इंदिरा गांधी हत्याकांड 

30.सरकारी आयोग-केंद्र राज्य संबंध  मंडल आयोग-पिछड़ी जाति के लिए सीटों का आरक्षण

31.कोठारी आयोग-शैक्षिक सुधार

32.कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड-आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में राज्य बंटवारे हेतु

33.के. कस्तूरीरंगन समिति-नई शिक्षा नीति तैयार करने के लिए

34.जस्टिन सा समिति-दिल्ली सरकार द्वारा उच्च शिक्षा में सुधार हेतु

35.गौतम रे समिति-जीएसटी(GST) को सरल बनाने हेतु

36.देवेंद्र फडणवीस समिति-कृषि अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु

38.जॉर्ज कुरियन समिति-8 राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा देने हेतु

39. ऊर्जित पटेल समिति-वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद हेतु

40.वर्चुअल करेंसी समिति-डिजिटल करेंसी पर नियम बनाने हेतु (अध्यक्ष-दिनेश शर्मा)

List of samiti aur aayog। list of samiti aur aayog in Hindi। samiti naam list in Hindi 

Thank you for Reading this Article

NEXT: