विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम Vishwa Ke Pramukh bhogolik upnaam

  vishwa ke pramukh bhogolik upnam

प्रिय पाठकों, अपलोगो में ज्यादातर पाठक कॉम्पटीशन या सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे होंगे। आपको बता दे कि शहरों / स्थानों के भौगोलिक उपनाम कुछ-न-कुछ कारण से पड़े होते है जैसे उन शहरों / देशों के प्राकृतिक गुण अथवा सम्पदा गुण के कारण होते है। आज हम धूम्र नगर किसे कहते हैं? सदाबहार शहर किसे कहते है? विश्व के जन्नत किसे कहते हैं? निषिद्ध शहर किसे कहते हैं? जैसे प्रश्नों का जवाब लेकर आए हैं। (vishwa ke pramukh bhogolik upnaam ) विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम



विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम


   देश                            देश उपनाम
  • चीन का शोक-----------हवांहो नदी (पीली नदी)
  • नील नदी की देन--------------- मिश्र
  • पूर्व का मेनचेस्टर--------------ओसाका (जापान)
  • मध्य रात्रि सूर्य का देश--------- नार्वे
  • झीलों की भूमि---------------- फिनलैंड

  • कंगारुओं का देश---------------ऑस्ट्रेलिया
  • लैंड ऑफ द गोल्डन प्लीज-----ऑस्ट्रेलिया
  • लैंड ऑफ द मॉर्निंग कॉम------ कोरिया
  • हरमीत किंगडम---------------कोरिया
  • निरंतर बहने वाले झरनों का शहर----क्यूटो (इक्वाडोर)

  • चीन का शोक-----------हवांगो नदी (पीली नदी)
  • हवा वाला शहर / गार्डन सिटी-----शिकागो ( यूएसए)
  • पर्ल ऑफ द ओरिएंट-------------सिंगापुर
  • शुगर बाउल ऑफ द वर्ल्ड------ क्यूबा
  • इंटरनल सिटी /हॉल सिटी------ रोम


  • प्राचीन विश्व की सामग्री----- ---रोम
  • पश्चिम का बेबीलोन------------- रोम

  • रक्त वर्ण महिला-----------------रोम
  • पहाड़ियों का नगर----------रोम( इटली)
  • पोप का शहर---------------रोम

  • होली लैंड------------जेरूसलम(इज़राइल)
  • ग्रेनाइट सिटी---------एवरदिन (स्कॉटलैंड)
  • एनरोल्ड दीप ------------ आयरलैंड
  • नील नदी की देन ------ मिश्र
  • एंपायर सिटी----------- न्यूयॉर्क ( यूएसए)

  • क्वीन ऑफ एड्रियाटिक----- वेनिस
  • सूर्योदय का देश---------------जापान
  • लैंड ऑफ़ थंडरबोल्ट ---------भूटान
  • हाथियों का देश--------------- थाईलैंड
  • हजार हाथियों का देश-------- लाओस

  • लिली का देश ---------------- कनाडा
  • प्लेग्राउंड ऑफ़ यूरोप-------- स्वीटजरलैंड
  • अरब सागर रानी /पूर्व का वेनिस----- कोची
  • भारत भारत का बगीचा-------------बंगलुरु
  • इंग्लैंड का बगीचा ------------------कैंट (ब्रिटेन)

  • आंसुओं का प्रवेश द्वार------बाब अल मंदब जलमद्रूमढ़
  • पूर्व का मेनचेस्टर -----------ओसाका (जापान)
  • सात टापुओं का नगर---------मुंबई
  • संसार का रोटी भंडार-------- प्रेयरी क्षेत्र
  • संसार का निर्धनता दीप------त्रिस्तान डी कुन्हा

  • लैंड ऑफ़ केक्स------------- स्कॉटलैंड
  • कॉकपिट आफ यूरोप------- बेल्जियम
  • सिटी ऑफ गोल्डन--------सैन फ्रांसिस्को( यूएसए)
  • स्वप्निल मीनारों वाला शहर------ऑक्सफोर्ड (इंग्लैंड )
  • दक्षिण का ब्रिटेन--------न्यूजीलैंड

  • अंध महाद्वीप- ----------अफ्रीका
  • संसार की छत-----------पामीर का पठार
  • नेवर नेवर लैंड----------- प्रेयरी ऑफ नॉर्थ
  • हैरिंग पौंड----------------अंतलांटिक महासागर
  • संसार की छत------------पामीर के पठार
  • वेनिस इस ऑफ दी वर्ल्ड--------स्वीडन

  • विश्व की जन्नत----------------पेरिस
  • क्वेक शहर----------------फिलाडेल्फिया
  • निषिद्ध शहशहर-----------------लहासा
  • Land of maple leaf----- कनाडा
  • ब्लूग्रास स्टेट-------------केंटूकी (अमेरिका)

  • प्रभात की शांति वाला देश-----कोरिया
  • धूम्र नगर---------------------- शिकागो
  • पूर्वी समुद्र की स्वामिनी--------श्रीलंका
  • सदाबहार शहर काला महादेव------अफ्रीका

  • एकाकी आयरलैंड------------------क्रिस्टन
  • यूरोप के बारूद का पीपा------------बाल्कन
  • सोने और हीरों का देश------------दक्षिण अफ्रीका

Thank You For Reading this Article

आशा करता हूं कि इस लेख से विश्व के प्रमुख देशों/स्थानों के भौगोलिक उपनाम-Vishwa Ke Pramukh bhogolik upnaam अच्‍छा लगा होगा।

अन्य लेख:-