आप यहां से RSMSSB द्वारा निकाली गई कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती (Rajasthan Computer Instructor Bharti) के लिए होने वाले परीक्षा का Syllabus & Exam Pattern PDF हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आसानी से Download कर सकते हैं।


Rajasthan computer instructor syllabus PDF Download Link Below

यदि आप राजस्थान कंप्यूटर कंप्यूटर अनुदेशक की संपूर्ण Syllabus & Exam Pattern को को पढ़ना एवं पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो माय नियर एग्जाम डॉट इन आपके लिए आपके लिए Rajasthan computer Instructor Syllabus PDF लेकर आया है। जिससे अपनी आवश्यकता अनुसार Hindi अथवा English में Download कर सकते हैं।

आपको हम अपनी इसलिए के माध्यम से Rajasthan computer instructor syllabus और Exam Pattern उपलब्ध करा रहे हैं जिससे कि आपकी परीक्षा की तैयारी की एक अच्छी स्ट्रेटजी बना सके।

computer instructor syllabus PDF download in Hindi English, rajasthan, RSMSSB logo, image, photo,

आपको बता दूं कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग, जयपुर द्वारा विज्ञापन संख्या − 02/2022 द्वारा  राजस्थान शिक्षा विभाग में कंप्यूटर अनुदेशक के पद को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इस विज्ञापन के अंतर्गत बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक (Basic Computer Instructor) एवं वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक (Senior Computer Instructor) की कुल 10157 पदों की भर्ती  निकाला है। 


RSMSSB Rajasthan computer Instructor recruitment Details 2022

माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम-2021 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधिनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम, 2014 के अंतर्गत निम्नलिखित पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है।


RSMSSB  Details
Subordinates Govt. of Rajasthan Education Board
Selection Board RSMSSB (Rajasthan subordinate & ministerial service Selection Board) 
Name of Posts • Basic Computer Instructor : 9862 posts
• Senior Computer Instructor : 295 posts
No. Of Total Vacancies
10157 posts

Application mode  Online
Exam mode  Written Test
Job Location  Rajasthan
Selection process • Paper-I
• Paper-II
• Interview
• DV
• Final merit List
Official Website  rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan computer instructor syllabus and Pattern PDF in Hindi & English


Rajasthan computer Instructor Educational Qualification 2022


क्र. सं. Posts Educational Qualification
 1. Basic Computer Instructor graduate and  'A' Level / PGDCA ( Minimum one Year)
OR
Bachelor in Technology (B.Tech) in Computer Science / Information Technology (IT) /Electronics and communication Engineering / Electrical Engineering / Electrical electronics Engineering /electronics instrumentation and control / Telecommunication and instrumentation
OR
BSc in computer / Information Technology
OR
Bachelor in computer application
OR
any equivalent or higher qualification recognised by the government
 2. Senior Computer Instructor  Master in engineering (M.E) / Bachelor in Technology (B.Tech) in Computer Science / Information Technology (IT) /Electronics and communication Engineering / Electrical Engineering / Electrical electronics Engineering / Electronics and Telecommunication Engineering / Electronics and instrumentation Engineeringngineering
OR
M.Sc in Computer science / Information Technology
OR
Master income puter application / 'B' Level / 'C' Level
OR
any equivalent aur higher qualification recognised by the government


Rajasthan computer instructor Selection Process in Hindi

RSMSSB द्वारा निकाली गई कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती (Computer Instructor) के पद पर अंतिम रूप से चयनित होने के लिए निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा।

  • Paper-I
  • Paper-II
  • Interview
  • Document Verification
  • Final Merit


Rajasthan computer instructor Exam Pattern in Hindi


1. राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक की प्रथम चरण की परीक्षा में शामिल 100 प्रश्नों के लिए कुल 100 अंक निर्धारित होगा जिसके लिए 2 घंटा का समय दिया जाएगा यह सभी प्रश्न बहुविकल्पीय आधारित होंगे

2. राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक के द्वितीय चरण की परीक्षा में भी 100 प्रश्न शामिल किया जाएगा एवं इसके लिए भी 100 अंक निर्धारित होगा जिससे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

3. राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा के प्रथम एवं द्वितीय चरण में सफल अभ्यर्थियों को तृतीय चरण साक्षात्कार के लिए लिया जाएगा।

4. इस परीक्षा चौथे चरण में अंतिम रूप से चयन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में सफल अभ्यर्थियों को Document Verification कर अंतिम रूप से Merit List बनाया जाएगा।


Rajasthan Computer Instructor Syllabus & Exam Pattern PDF Download in Hindi

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा निकाली गई कंप्यूटर अनुदेशक के दो पद बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक (Basic Computer Instructor) एवं वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक (Senior Computer Instructor) परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को 200 अंको को अलग-अलग लिखित परीक्षा ली जाएगी। जिसने दो पेपर शामिल होंगे। प्रथम पेपर में 100 प्रश्न शामिल होंगे जिसके लिए कुल 100 अंक दिया जाएगा एवं द्वितीय पेपर में भी 100 प्रश्न शामिल होंगे जिसके लिए भी 100 अंक दिया जाएगा इस तरह कुल 200 अंकों की लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। जिसका उल्लेख निम्नलिखित इस प्रकार है :−

Rajasthan computer instructor Exam Syllabus & Pattern
Basic Computer Instructor Senior Computer Instructor
• Paper-I 
• 100 marks
• Paper-I
• 100 marks
• Paper-II
• 100 marks
• Paper-II
•100 marks
 Total : 200 marks   Total : 200 marks


Rajasthan Basic Computer Instructor Syllabus Papar-I & Paper-II


Paper-I Paper-II
Art and culture, History, Geography, General science and current Affairs of Rajasthan Pedagogy, mental ability fundamentals of Computer Data processing, , 

General Ability : Logical reasoning and analytical ability; Decision making and problems solving, General mental ability,
Basic numeracy : Numbers and their Relations, Orders of magnitude etc;
Data interpretation : Chart, Graph, Table Data Sufficiency etc;
Programming fundamentals,
Data Structure and Algorithms, Computer organization and Operation system, Network security, Database Management system,
System analysis and design, Internet of things and its application
 Total marks :100  Total marks : 100
Rajasthan computer Instructor exam Syllabus & Exam Pattern PDF in Hindi English

  • राजस्थान बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक (Basic Computer Instructor) परीक्षा उपरोक्त दोनों पेपर (Paper-I & Paper-II) के लिए 200 अंक निर्धारित होगा जिसमें प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होगा।
  • इस परीक्षा के दोनों पेपर में शामिल प्रत्येक 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए 100 अंक निर्धारित होगा
  • राजस्थान बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक (Basic Computer Instructor) परीक्षा के प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटा समय निर्धारित होगा।
  • इस परीक्षा के प्रत्येक पेपर के लिए 1/3 नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।


Rajasthan Senior Computer Instructor Syllabus Papar-I & Paper-II


Paper-I Paper-II
Art and culture, History, Geography, General science and current Affairs of Rajasthan Pedagogy, mental ability, fundamental of Computer, Programming fundamentals, Object oriented programming using C + + and Java, 
General Ability : Logical reasoning and analytical ability; Decision making and problems solving, General mental ability,
Basic numeracy : Numbers and their Relations, Orders of magnitude etc;
Data interpretation : Chart, Graph, Table Data Sufficiency etc;
Data structure and Algorithms,
Digital Logic systems, Computer organisation and agriculture,
Operating system, Database management system,
Software engineering, Data and computer Network,
Network security, Basic of communication, Web Development,
 Total marks : 100  Total marks : 100

Rajasthan Computer Instructor Syllabus and Exam pattern PDF in Hindi English

  • राजस्थान सीनियर कंप्यूटर अनुदेशक (Senior Computer Instructor) परीक्षा उपरोक्त दोनों पेपर (Paper-I & Paper-II) के लिए 200 अंक निर्धारित होगा जिसमें प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होगा।
  • इस परीक्षा के दोनों पेपर में शामिल प्रत्येक 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए 100 अंक निर्धारित होगा
  • राजस्थान सीनियर  कंप्यूटर अनुदेशक (Senior Computer Instructor) परीक्षा के प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटा समय निर्धारित होगा।
  • इस परीक्षा के प्रत्येक पेपर के लिए 1/3 नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।


RSMSSB Rajasthan Computer Instructor Syllabus PDF Download in Hindi & English


राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए गए Rajasthan computer instructor syllabus &  Exam Pattern PDF  को नीचे दिए गए डायग्राम के माध्यम से आसानी से राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर सिलेबस एंड एक्जाम पेटर्न को PDF Download कर सकते हैं :−

Computer instructor Syllabus PDF
RSMSSB Rajasthan computer instructor PDF download in Hindi Click here
RSMSSB Rajasthan computer instructor PDF download in English Click here


FAQ Realeted Rajasthan Computer Instructor Exam 2022

Q. राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक एग्जाम में कितने पेपर होंगे?

राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक (Rajasthan computer instructor) पद के लिए दो पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे इस तरह कुल 200 अंको पेपर होगा।

Q. कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती में नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) का प्रावधान है?

राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती एग्जाम पेपर में 1/3 नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है।

Q. Rajasthan computer instructor Syllabus सिलेबस PDF डाउनलोड कैसे करें?

Rajasthan computer instructor का Syllabus PDF इस लेख में उपलब्ध कराया गया है जहां से आप आसानी से क्लिक कर Download कर सकते हैं।


निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों! हमें उम्मीद है कि राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर सिलेबस से संबंधित इस लेख के माध्यम से Rajasthan Computer Instructor Syllabus 2022 की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इस लेख के माध्यम से माय नियर एग्जाम डॉट इन द्वारा Hindi & English PDF भी उपलब्ध कराया गया है। इसी तरह की और नई नई जानकारियां के लिए इस वेबसाइट www.MyNearExam.in विजिट करते रहे धन्यवाद